हम सभी जानते हैं की PUBG Mobile Game कितना पॉपुलर है, हमने पिछले आर्टिकल में PUBG Alternatives के बारे में बताया था। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में PUBG गेम खेलते हैं या खेलने की सोच रहे हैं तो यह अर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पुल हो सकता हैं क्योंकि इस आर्टिकल में 05+ Best PUBG Mobile Tips Tricks के बारे में बताया गया है जिनके मदद से आप PUBG Game में जीत हासिल कर सकते हैं या आपके जीतने के चांस बढ़ सकते हैं।
05+ Best PUBG Mobile Tips Tricks
इस गेम को स्मार्टफोन में खेलने के दौरान कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है, साथ ही सतर्क रहना होता है तब ही आप इस गेम में विनर हो सकते हैं। आइये कुछ कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानते हैं जिनके मदद से आप PUBG Mobile Game में अंत तक टिक सकते हैं। अगर आप pubg खेलते हैं तो हो सकता हैं बताये गए टिप्स में से आपको कुछ टिप्स ट्रिक्स के बारे में आपको पहले से पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी टिप्स है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो। आइये जानते हैं pubg गेम के कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में।
टिप्स और ट्रिक्स जानने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ, अगर आप pubg के दीवाने हैं और इससे सम्बंधित PUBG status चाहिए तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर pubg के ढेर सारे कमाल के स्टेटस डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं
1Use Headphone
PUBG Mobile Game खेलने के दौरान आपको हैडफ़ोन का इस्तेमाल करना है, अगर आप हैडफ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने दुश्मनों के गोलियों के आवाज़, उनके चलने के आवाज को क्लियर सुन सकते हैं साथ ही आप आसानी से पता लगा सकते हैं की आवाज दायें तरफ से आ रही है या बायं तरफ से, और फिर आप अपने आप को बचा सकते हैं। साथ ही सही एक्शन ले सकते हैं और अपने दुश्मनों को आसानी से मार सकते हैं इसलिए हो सके तो PUBG Mobile Game खेलने के दौरान हैडफ़ोन का इस्तेमाल करें।
2Vehicle safety
अगर आप PUBG Mobile Game बहुत खेलते हैं तो आपने देखा होगा की कई बार दुश्मन हमें गाड़ी के मदद से रौंध डालते हैं और गेम में हार जाते हैं, मैं आपको एक आसान सा तरीका बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप बच सकते हैं। जब भी आपको कोई गाडी से रौंधने आये तुरंत आपको लेट जाना है और आप बच जायेंगे।
3Change the controls
स्मार्टफोन में गेम खेलने के दौरान कण्ट्रोल अपने अनुसार होना बहुत जरुरी है इसलिए आपको PUBG खेलने के दौरान गेम के सेटिंग में जाकर कण्ट्रोल पैनल को अपने अनुसार सेट करे ताकि आप बेहतर परफॉरमेंस दे सकें। pubg में कण्ट्रोल पैनल को आइकॉन को छोटा बड़ा कर सकते हैं, अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन यूजर के दायाँ हाथ ज्यादा काम करता है तो कुछ यूजर के बायाँ, इसलिए आप अपने अनुसार कंट्रोल पैनल को सेट करें।
4Lock The Door
एक छोटा सा टिप्स जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है वो यह है की जब भी आप किसी घर में अंदर जाते हैं तब आपको अंदर जाने के बाद दरवाज़ा को बंद करना है जिससे होगा यह की जब भी कोई दुश्मन अंदर आएगा वो सोचेगा की अंदर कोई नही है और फिर आप उसके आने के आवज से या फिर दरवाजे के आवाज़ से चौकन्ने हो कर उस दुश्मन को मार सकते हैं।
5 Blue Zone
अगर आप pubg खेलते हैं तो आपको ब्लू जोन के बारे में पता होगा। pubg खेलने के दौरान हमें ब्लू जोन से बचना और इसके अंदर रहना होता है यह ब्लू ज़ोन pubg players को पास लेकर आता है। शुरुवात में इस ब्लू जोन को चौकोर रखा जाने वाला था लेकिन चौकोर प्लेयर के लिए आसान होता साथ ही इसकी कोडिंग के दौरान काफ़ी परेशानी हो रही थी इसलिए ब्लू लाइन को गोलाकार रखा गया।pubg गेम में ब्लू ज़ोन का आईडिया सोवियत संघ के सेना से लिया गया है।सोवियत संघ की सेना आइलैंड से घुसपैठियों को भगाने के लिए बिजली का करंट मशीनों के जरिये जमीनों में फैला दिया करते थे।